किच्छा, संवाददाता
अधिक लाभ का झांसा देकर साइबर ठगों ने युवक से पांच लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मो. हनीफ पुत्र वारिस अली निवासी आवास विकास वार्ड 10 ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पास राजकुमार नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि वह बीटी मार्केट से बोल रहा है। उनकी कंपनी ऑन लाइन खातों के माध्यम से जमा धनराशि पर अत्यधिक लाभ देती है। हनीफ ने उसके झांसे में आकर बीते 10 मार्च को अपने बैंक खाते से कुल पांच लाख रुपये कंपनी के खाते में जमा कर दिए। मो. हनीफ ने आरोप लगाया कि इसके बाद उसे जमा रकम का लाभ नहीं मिला और नाही उसे मूल रकम वापस की गई। जिसके बाद उसे अपने ठगे जाने का अहसास हुआ। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।