रूद्रपुर।
शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूद्रपुर के दो बड़े पार्कों—गांधी पार्क और उत्तरायणी पार्क—के सौंदर्यीकरण की योजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन दोनों परियोजनाओं को मुख्यमंत्री घोषणाओं में शामिल किया गया है, जिससे इनके जल्दी शुरू होने की उम्मीद है।
शनिवार को खटीमा में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में महापौर विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इन पार्कों की हालत और उनके जीर्णोद्धार की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। महापौर की इस मांग पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए संबंधित अधिकारियों को योजनाओं को मंजूरी देने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि गांधी पार्क के कायाकल्प के लिए नगर निगम ने पहले ही एक डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर ली थी, जिसकी लागत करीब 5.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस योजना में वॉकिंग ट्रैक, बच्चों के लिए नए झूले, महिलाओं के लिए योग क्षेत्र, बुजुर्गों के लिए विश्राम स्थल, सुंदर गेट, हरियाली, हाईटेक लाइटिंग जैसी कई सुविधाएं प्रस्तावित हैं। अब मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद यह काम जल्द ही धरातल पर उतरने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
इसके साथ ही उत्तरायणी पार्क को भी नया रूप देने की योजना को मंजूरी मिली है। इसके सुंदरीकरण के बाद यह भी शहर का एक प्रमुख आकर्षण बन सकेगा।
महापौर विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह फैसला रूद्रपुर के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से शहर की तस्वीर बदलने के लिए कई और योजनाओं को भी जल्द लागू किया जाएगा। उनका लक्ष्य रूद्रपुर को एक स्मार्ट और बेहतर शहर के रूप में विकसित करना है।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इन योजनाओं के लागू होने से शहरवासियों को बेहतर पार्किंग, स्वच्छता और मनोरंजन की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे जीवन स्तर में सुधार होगा।