लक्सर क्षेत्र में एक अधिवक्ता से धोखाधड़ी कर पांच लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
लक्सर निवासी अधिवक्ता चंद्रपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन साल पहले लक्सर के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले पंकज सैनी ने हरिद्वार मार्ग स्थित एक होटल में कमल ज्योति एंटरप्राइजेज नाम से कार्यालय खोला था। अधिवक्ता का वहां अक्सर आना-जाना होता था।
पंकज सैनी, उनकी पत्नी ज्योति, पिता अनूप सिंह, मां कमला देवी और साला मोहित ने अधिवक्ता को कंपनी में निवेश का लालच दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह कंपनी में पांच लाख रुपये निवेश करते हैं, तो चार साल तक उन्हें हर महीने 25 हजार रुपये मिलेंगे।
निवेश के बाद शुरू हुई समस्याएं
लालच में आकर चंद्रपाल सिंह ने पांच लाख रुपये कंपनी में लगा दिए। लेकिन शर्तों के मुताबिक, उन्हें कोई भुगतान नहीं किया गया। बार-बार पैसा मांगने पर आरोपियों ने बहाने बनाकर उन्हें टाल दिया।
जान से मारने की धमकी
जब अधिवक्ता ने अपने पैसे वापस मांगने के लिए दबाव बनाया, तो आरोपियों ने न केवल बदसलूकी की बल्कि पैसा लौटाने से इनकार कर दिया। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपी
अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि पंकज सैनी और उनकी पत्नी पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जेल जा चुके हैं।
पुलिस की कार्रवाई
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, यह मामला निवेश के नाम पर धोखाधड़ी का एक गंभीर उदाहरण है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।