
रुद्रपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कारोबारी को उसकी पत्नी ने होटल में महिला मित्र के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद देर रात होटल के बाहर जबरदस्त हंगामा हुआ।





जानकारी के मुताबिक, शहर के एक व्यापारी का अपनी ही दुकान के सामने स्थित शोरूम में काम करने वाली युवती के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। शनिवार देर रात वह युवती को लेकर काशीपुर बाईपास स्थित एक होटल में पहुंचा।
कारोबारी की पत्नी को जब इसकी भनक लगी तो वह सीधे होटल पहुंच गई। कमरे से पति को बाहर निकालते ही महिला ने होटल के बाहर जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पर आदर्श कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी को चौकी ले जाया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने कारोबारी और होटल संचालक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की।
फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। लेकिन इस तरह के मामलों से पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने पर सवाल जरूर उठते हैं।