Spread the love

ज्वेलर्स के शोरूम से बुर्कानशीं महिलाओं ने 20 लाख की कीमत के जेवरात पार कर दिए. बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली इलाके में तीन महिलाएं बुर्का पहनकर ज्वेलर्स के शोरूम पर ग्राहक बनकर पहुंची और वारदात को अंजाम दिया।

Uttar Pradesh के संभल की घटना है वहीं इस घटना में शामिल लुटेरी महिलाओं की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. फिलहाल फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरी महिलाओं की तलाश में जुट गई है. वहीं 24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात से कानून व्यवस्था दुरस्त होने के पुलिस के दावों पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी ने पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार को ही शहर का जायजा लिया था.

ज्वेलरी शॉप से जेवर चोरी

दरअसल नगर के मुख्य बाजार में स्थित मोहल्ला सेठों गली निवासी शिवकुमार अग्रवाल की ज्वेलर्स के शोरूम से गुरुवार की दोपहर एक महिला पहुंची और पायल दिखाने को कहा. जब शिवकुमार ने महिला को पायल दिखाई तो उसने फोन करके दो और महिलाओं को भी शोरूम में बुला लिया.इस दौरान तीनों महिलाओं ने उनसे कई तरह की ज्वेलरी दिखाने के लिए कहा।

इस दौरान सबसे पहले पहुंची महिला काउंटर के पास बैठी थी. शिवकुमार जैसे ही जेवर निकालने उठे तो उसने काउंटर में रखा डिब्बा चोरी कर लिया. इसके बाद तीनों महिलाएं बिना कुछ खरीदे ही बारी बारी से निकल गईं. कारोबारी ने जब देखा तो काउंटर से डिब्बा गायब था. उसने बताया कि करीब 20 लाख रुपये के जेवर होंगे.

सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात

फिलहाल महिला चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रही है. वहीं घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है. कोतवाल अनुज तोमर का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *