
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भारतीय सेना ने बुधवार को एक बड़ी आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। एलओसी के पास स्थित उरी नाला के सरजीवन क्षेत्र में दो आतंकवादियों को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया। सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं।





भारतीय सेना की चिनार कोर की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2 से 3 आतंकवादी सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। एलओसी पर तैनात जवानों ने जब उन्हें चुनौती दी, तो आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, “सतर्क जवानों ने उरी नाला के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। भारी गोलीबारी के बीच दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। हथियार और युद्धसामग्री भी बरामद की गई है।”
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब बुधवार को ही कश्मीर के पहलगाम में एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें कई जानें गईं और आम लोग दहशत में हैं। पहलगाम की शांत वादियों में अब तनाव पसरा है। हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है।
हमले के बाद जम्मू बंद का आह्वान किया गया है और कई पर्यटकों ने अपनी यात्राएं रद्द कर दी हैं। दिल्ली से आए पर्यटक समीर भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने पहलगाम में घूमने की योजना बनाई थी, लेकिन अब हालात को देखते हुए वह दिल्ली लौटने का फैसला कर चुके हैं।