पाकिस्तान के क्वेटा में एक बम विस्फोट की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक ब्लूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन में आज शनिवार को बड़ा विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में करीब 20 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.
बताया जा रहा है कि अभी घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है. घटना की जानकारी लगते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. पुलिस और यह दस्ता जांच में जुट गया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ. रिपोर्ट में कहा गया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी.
क्ववेटा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. बता दें, पाकिस्तान में लगातार बम विस्फोट की घटनाएं सामने आती रहती हैं.