दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। साओ पाउलो से रवाना हुई एक बस और ट्रक की टक्कर में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। हादसे की वजह बस का टायर फटना बताया जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी घटना।
शनिवार तड़के मिनास गेरैस के लाजिन्हा शहर के पास एक हाईवे पर साओ पाउलो से आ रही एक बस का टायर अचानक फट गया, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। बस की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें 35 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए..
हादसे के वक्त बस में 45 यात्री सवार थे। दुर्घटना में एक कार भी शामिल थी, लेकिन उसमें सवार सभी तीन लोग सुरक्षित बच गए। घायलों को पास के शहर टेओफिलो ओटोनी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
“हम पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। क्रिसमस से ठीक पहले इस त्रासदी ने हम सभी को झकझोर दिया है। हम पूरी मानवीयता से प्रभावित परिवारों की मदद करेंगे।”
घटनास्थल से ट्रक चालक भाग गया, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अधिकारियों ने सभी शवों को मलबे से निकाल लिया है। हाईवे पर इस साल 559 मौतों के साथ इसे देश का सबसे घातक हाईवे घोषित किया गया था।
2024 में अब तक ब्राजील में सड़क दुर्घटनाओं में 10,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इसी साल सितंबर में भी ब्राजील में एक बड़ा हादसा हुआ था, जब कोरिटिबा क्रोकोडाइल्स फ़ुटबॉल टीम को ले जा रही बस पलट गई थी, ब्राजील में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने परिवहन सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मिनास गेरैस की यह दुर्घटना सरकार के लिए चेतावनी है कि वह सड़कों और वाहनों की गुणवत्ता में सुधार लाए। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन हादसे की जांच में जुटे हुए हैं।