पेट्रोल से आग लगाने की कोशिश, महिला और बेटी पर भी हमला..

Share the news

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां कुछ नशेड़ी युवकों ने विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ता के घर के बाहर और एक महिला व उसकी नाबालिग बेटी पर पेट्रोल फेंककर आग लगाने की कोशिश की। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

रामनगर के इंदिरा कॉलोनी में देर रात कुछ नशे में धुत युवकों ने विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा के घर के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। यही नहीं, इलाके में रहने वाली एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी पर भी पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई। लेकिन महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए बेटी के साथ भागकर अपनी जान बचाई, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री, सूरज चौधरी:

“यह पूरी तरह से एक साजिश है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।”

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी:

“महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।”

इस घटना के बाद इलाके में डर और आक्रोश दोनों का माहौल है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आगे क्या कार्रवाई होती है, इस पर हमारी नजर बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *