रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड नंबर 7 में एक महिला और उसके परिवार पर मारपीट व धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ऊषा देवी पत्नी सोमपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे रेमनी नामक युवक और उसके दो साथी उनके घर आए और बेटे सुमित को बुलाने लगे। बाहर आने पर आरोपियों ने बेटे की पिटाई कर दी। विरोध करने पर आरोपी घर में घुस आए और महिला, उनके बेटे तथा किरायेदार के साथ भी मारपीट की।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि रेमनी ने डंडे से उनके हाथ में चोट पहुंचाई, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के दौरान उनके कानों के कुंडल गिरकर गायब हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।