Spread the love

आधार कार्ड न होने पर एम्बुलेंस ने इनकार कर दिया, सांप के काटने से लड़की की मौत हो गई..

तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां तंदूर इलाके में एक नाबालिग लड़की को सांप के काटने के बाद समय पर इलाज नहीं मिल सका, क्योंकि एम्बुलेंस चालक ने आधार कार्ड न होने का हवाला देते हुए उसे अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया। इस घटना में लड़की की जान चली गई।

मजदूर परिवार से ताल्लुक रखती थी लड़की

मृतक लड़की, बुडगा जंगम संगीता, दौलताबाद मंडल के खानाबदोश परिवार से थी। वह अपनी विकलांग मां रंगम्मा के साथ एक पुरानी इमारत में रहकर मजदूरी करती थी।

सांप के काटने के बाद दर्द से तड़प रही थी संगीता

शनिवार की रात, जब संगीता ने खाना खाया, तो बगल की दीवार पर मौजूद सांप ने उसे डस लिया। दर्द से तड़प रही संगीता की मां ने पड़ोसियों की मदद से 108 एम्बुलेंस हेल्पलाइन पर कॉल किया। लगभग रात 10:30 बजे एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और उसे कोडंगल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

इलाज में देरी और आधार कार्ड की वजह से एम्बुलेंस का इनकार

कोडंगल अस्पताल में डॉक्टरों ने लड़की को बेहतर इलाज के लिए तंदूर अस्पताल और बाद में हैदराबाद के एक बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, इस दौरान एम्बुलेंस चालक ने आधार कार्ड की मांग की और दस्तावेज़ न होने पर लड़की को अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया।

मां की विनती के बावजूद नहीं पिघला एम्बुलेंस चालक का दिल

संगीता की मां रंगम्मा ने अस्पताल के कर्मचारियों और एम्बुलेंस चालक से मदद की गुहार लगाई, लेकिन उनकी किसी ने न सुनी। इसी बीच संगीता की हालत बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई।

परिवार ने एम्बुलेंस कर्मचारियों को ठहराया जिम्मेदार

लड़की की मां ने एम्बुलेंस चालक और कर्मचारियों को बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि अगर समय पर एम्बुलेंस और इलाज मिलता, तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *