तीन फेरों के बाद दुल्हन का शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है. दुल्हन का आरोप है कि दूल्हा ने फेरों के दौरान शराब पी रखी थी और उसके पिता से 15 लाख का दहेज मांगा जा रहा था….
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. दरअसल दुल्हन ने तीन फेरों के बाद अग्निकुंड में लात मार दी और शादी से इनकार कर दिया. यह पूरा मामला हाथरस के मुरसान रोड स्थित एक गेस्ट हाउस का है. जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र की दुल्हन दूल्हे पर दहेज मांगने और शराब पीने का आरोप लगाकर मंडप से चली गई. इसके बाद बारात भी बैरंग लौट गई।
जानकारी के मुताबिक, दुल्हन जिस युवक के साथ फेरे ले रही थी, उसने शराब पी रखी थी. इसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के शादी से मना करने पर काफी बवाल हुआ. इसके बाद समझौते का काफी प्रयास किया गया है, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला, तो दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए.
सबकुछ चल रहा था सही, फिर…
सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला नवल निवासी एक युवक का रिश्ता फिरोजाबाद के पचोखरा की रहने लड़की के साथ दो महीने पहले तय हुआ था. वहीं, 23 नवंबर को दोनों की शादी थी. शादी समारोह सादाबाद के मुरसान रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में हो रहा था. लड़की पक्ष ने बारातियों का अच्छे से स्वागत किया गया और फिर जयमाला का कार्यक्रम हुआ।
दुल्हन ने तीन फेरे के बाद शादी से किया मना
जयमाला के बाद शादी की रस्में होनी थी. दूल्हा और दुल्हन को फेरे लेने के लिए मंडप में लाया गया. दूल्हा और दुल्हन साथ में फेरे ले रहे थे. दोनों के तीन फेरे हो चुके थे कि इसी बीच दुल्हन को यह पता चला कि दूल्हा शराबी है और उसने इस समय भी ड्रिंक कर रखी है. इसके बाद दुल्हन ने और फेरे लेने से इनकार कर दिया. दुल्हन के इस फैसले से सभी अचरज में पड़ गए. इसके बाद सभी ने दुल्हन को मनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।
दुल्हन और दूल्हा ने कही ये बात
दुल्हन भावना ने कहा, ‘उसे यह पता चला है कि उसका होने वाला पति शराबी है और मेरे से पिता से 15 लाख रुपये की दहेज की मांग की जा रही है. इसलिए वह अब शादी नहीं करेगी.’ साथ ही बताया कि मेरी शादी दो महीने पहले तय हुई थी. पहले से मालूम नहीं था कि दूल्हा शराबी है. मालूम होता तो पहले ही मना कर देती. वहीं, दूल्हा का कहना था कि वह बिल्कुल शराब नहीं पीता. मेरे बारे में गलत बात बताई गई है. उसने दहेज के लिए कोई मांग नहीं की है. जब हम बारात लेकर तब भी कुछ नहीं बताया गया. जयमाला के बाद फेरे हो रहे थे, तभी दुल्हन ने शादी से मना कर दिया. तीन फेरे हो भी चुके थे. साथ ही दूल्हे ने युवती की शादी पहले से होने का आरोप लगाया है।
दोनों पक्ष समझौते के बाद लौट गए वापस
इसके बाद दोनों पक्ष थाने भी गए, लेकिन काफी देर तक बातचीत के बाद कोई समाधान नहीं निकला तो वापस चले गए. कोतवाली निरीक्षक सादाबाद ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया. बिना शादी के दोनों पक्ष लौट गए हैं।