रुद्रपुर में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
कोतवाली पुलिस ने आठ जून को लापता हुई एक नाबालिग लड़की के मामले में कार्रवाई करते हुए 22 जून को आरोपी युवक रामबाबू पुत्र सिन्धेश्वर तान्ती, निवासी टेउस बरबीघा, थाना जयरामपुर, जिला शेखपुरा (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया।
मामला तब सामने आया जब 11 जून को पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को 19 वर्षीय युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने सुराग लगाकर आरोपी के कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। पीड़िता के बयान के आधार पर अब मामले में पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराएं 5/6, बीएनएस की धारा 87 और 64 भी जोड़ दी गई हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।इस कार्रवाई में एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई नेहा राणा, कांस्टेबल ललित कुमार और कांस्टेबल दीप चंद्र की अहम भूमिका रही।