
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नगीना, बिजनौर से शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक कई दिनों तक लापता रहा और फिर घायल अवस्था में जंगल में मिला। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।





शादी समारोह की झलक, गुमशुदगी पोस्टर, जंगल के इलाके के विजुअल, अस्पताल की फुटेज
दरअसल, 7 मार्च 2024 को राजीव नाम का युवक मुरादाबाद एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। लेकिन इसके बाद वह रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। परिजनों ने जब खोजबीन की और कोई जानकारी नहीं मिली, तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई..
करीब एक महीने बाद, 4 अप्रैल 2025 को मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के जंगल में राजीव गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन जिंदगी की जंग वह हार गया।
जंगल में पुलिस की जांच, अस्पताल के बाहर परिजनों की भीड़, रोते-बिलखते परिवार
राजीव की मौत के बाद परिवार ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई और चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया—जिनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। आरोप है कि युवक का पहले अपहरण किया गया, फिर मजदूरी कराई गई और बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चौथे की तलाश जारी है।
अब राजीव की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या यह साज़िशन अपहरण था? क्या उसे ज़बरदस्ती मजदूरी कराई गई? और क्यों की गई इतनी बेरहमी? पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी, लेकिन फिलहाल एक शादी में आया युवक, मौत के रहस्य में तब्दील हो गया।