तीनपानी इलाके में बच्चा चोरी की अफवाह पर दो युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना सोमवार शाम करीब सात बजे की है, जब सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवक बच्चे को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा है। सूचना पर उपनिरीक्षक अकरम अहमद और चीता मोबाइल मौके पर पहुंचे।
पुलिस जांच में सामने आया कि अजय कोहली (24) निवासी पिथौरागढ़ अपने छोटे भाई विकेश कोहली के साथ पिछले एक माह से किराये पर रह रहा था। अजय सिडकुल स्थित कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि वह अपने घर आए मेहमानों के लिए दूध-चाय लेने निकला था, तभी रास्ते में दो बच्चों से बातचीत करते हुए एक बच्चे को कुछ पल के लिए बाइक पर बैठाया। इतने में स्थानीय लोग जुट गए और उसे बच्चा चोर समझकर मारपीट शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट हुआ कि युवक ने बच्चे से बात की और कुछ सेकंड बाइक पर बैठाने के बाद उतार दिया। शिकायतकर्ता पक्ष ने कार्रवाई से इनकार किया है। पुलिस ने दोनों घायल भाइयों का मेडिकल करवा कर अजय को उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में कार्रवाई के तहत चालान किया। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है।