नैनीताल में मैराथन की प्रैक्टिस कर रहे युवक की दौड़ते वक्त मौत, हार्ट अटैक की आशंका..

Share the news

उत्तराखंड के नैनीताल में एक युवक की मैराथन प्रैक्टिस के दौरान मौत हो गई। युवक अचानक दौड़ते हुए गिर पड़ा और अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।

घटना मंगलवार सुबह की है, जब भूपेंद्र देवली नामक युवक भवाली रोड पर रोजाना की तरह लंबी दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा था। कैलाखान के पास वह अचानक गिर पड़ा। साथ में मौजूद उसके दोस्त ने मदद की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई।

तभी मौके से गुजर रही उत्तराखंड रोडवेज की बस के चालक-परिचालक और हरियाणा के पर्यटकों ने मिलकर युवक को वाहन से बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

(एसओ रमेश बोहरा):

पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक मौत का कारण लग रहा है, लेकिन रिपोर्ट से ही पुष्टि हो सकेगी।

भूपेंद्र सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था और रोज अभ्यास करता था। मृतक के पिता नंदन सिंह वन विभाग में कार्यरत हैं। बेटे की असमय मौत से परिजन सदमे में हैं और अस्पताल में वन विभाग के कर्मचारियों का भी जमावड़ा लगा रहा।

फिलहाल पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *