खटीमा। संदिग्ध हालत में युवक के तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बुधवार को बिगराबाग गांव के ग्रामीणों ने गांव के तालाब में एक युवक के शव को तैरते देख पुलिस को सूचना दी। इसी बीच ग्रामीणों ने शव की पहचान गांव के ही युवक संदीप राना के रूप की। सूचना मिलते ही संदीप के परिजन भी मौके पर पहुंचे। संदीप का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला और पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्साल भेज दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार संदीप राना(25)पुत्र सत्यव्रत राना निवासी बिगराबाग सोमवार को बाइक से खाद लेकर खेत में डालने गया था। जब देर शाम तक वह वापस नही आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका कही पता नही चला। बुधवार प्रातः गांव के कुछ ग्रामीण तालाब की ओर गये तो उसका शव तालाब में तैरता देखा। मृतक संदीप दो भाई थे। छोटा भाई शुभम राना(16) पढ़ाई करता है। एक बड़ी बहन है उसका विवाह हो चुका है। मृतक संदीप अपने पिता के साथ खेतीबाड़ी कर जीवन यापन करता था। संदीप अविवाहित था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।