शिमला पिस्तौर में अवैध कच्ची शराब की खेप बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Share the news

रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। शिमला पिस्तौर क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब 22 लीटर कच्ची शराब के 45 पाउच बरामद किए गए हैं।

 

उपनिरीक्षक मोहन चंद्र जोशी अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की चेकिंग के लिए शिमला पिस्तौर क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जोगेन्द्र सिंह उर्फ गिन्दी नामक व्यक्ति अपने घर पर कच्ची शराब बेच रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी के निर्माणाधीन मकान में दबिश दी।

 

दबिश के दौरान आरोपी खटिया पर बैठा मिला और पास ही एक सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में शराब से भरे पाउच रखे मिले। पूछताछ में आरोपी ने शराब को बिन्दुखेड़ा से मंगवाने और उसे बेचकर अपना गुजर-बसर करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मौके से कुल 45 पाउच, जिनमें लगभग 22 लीटर अवैध कच्ची शराब भरी थी, बरामद की।

 

आरोपी के पास शराब बेचने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। बरामद माल को सील कर मौके पर विडियोग्राफी की गई और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य ऐप के माध्यम से रिकार्ड कर ICJS पोर्टल पर अपलोड किया गया। इसके साथ ही शराब के दो पाउचों से नमूना लेकर उन्हें सुरक्षित सील किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी को धारा 60 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर लाया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार, यदि आरोपी को मौके पर गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो उसके फरार होने और दोबारा अपराध करने की आशंका थी।

 

पुलिस ने बताया कि बरामदगी की कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों को गवाह बनाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति गवाही के लिए आगे नहीं आया। गिरफ्तार व्यक्ति की पत्नी को गिरफ्तारी की सूचना दी गई है।

 

पुलिस ने दोहराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए जिलेभर में चेकिंग और दबिश की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *