रुद्रपुर, संवाददाता। नगर की प्राचीनतम बस अड्डा स्थित श्रीरामलीला का मंचन इस वर्ष और भी भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। समिति के संरक्षक एवं विधायक तिलक राज बेहड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोजन संबंधी कई निर्णय लिए गए।
विधायक बेहड़ ने कहा कि नगर की छह दशक पुरानी इस परंपरा से जनमानस की गहरी आस्था जुड़ी है। इसलिए इस वर्ष मंचन को अनुशासित और समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। निर्णय लिया गया कि लीला प्रतिदिन रात 9 बजे शुरू होकर 1 बजे तक समाप्त हो जाएगी। दृश्यों में कटौती न हो, इसके लिए मंचन अवधि 12 से बढ़ाकर 13 दिन कर दी गई।
समिति अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत कार्यक्रम को अधिकतम 29 मिनट में सीमित रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिली। समन्वयक नरेश शर्मा ने मंच सज्जा में आधुनिक वाद्ययंत्रों के उपयोग का सुझाव दिया। वहीं, कोषाध्यक्ष अमित गंभीर ने चंदा संग्रह के लिए दो टीमों के गठन की जानकारी दी और उद्योगपतियों व जनता से सहयोग की अपील की।
बैठक में विधायक बेहड़, पवन अग्रवाल, विजय अरोरा, अमित गंभीर सहित समिति के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।