भोपाल में रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा ने मेयर मालती राय से की मुलाकात
रुद्रपुर। शहरी विकास विभाग द्वारा भोपाल और इंदौर में आयोजित चार दिवसीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा मध्य प्रदेश प्रवास पर हैं। कार्यक्रम के पहले दिन मेयर शर्मा ने भोपाल की मेयर मालती राय से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान शहरी निकायों के बीच सहयोग, अनुभव साझा करने और स्वच्छता प्रबंधन के नवाचारों पर चर्चा हुई।
मुलाकात के बाद ‘‘स्वच्छ भोपाल-स्वस्थ भोपाल’’ थीम पर आधारित प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इसमें भोपाल नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, जनसहभागिता और सतत शहरी विकास से जुड़े नवाचारों की विस्तृत जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि इस अध्ययन दौरे में उत्तराखण्ड से 18 जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हैं। प्रतिभागियों को भोपाल और इंदौर में लागू सफल मॉडलों का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा। स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति और हरित विकास योजनाओं पर भी विशेष सत्र होंगे।
मेयर विकास शर्मा ने कहा कि भोपाल और इंदौर जैसे शहरों के शहरी विकास मॉडल उत्तराखण्ड के नगर निकायों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। दौरे से प्राप्त अनुभवों को रुद्रपुर सहित अन्य शहरों में लागू कर स्वच्छ और आधुनिक शहरी जीवन की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।