खटीमा। एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। तीनो घायलों को उप जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया।
गुरूवार को एक बाइक पर सवार रूद्रपुर निवासी राहुल मण्डल(21)शाबू मण्डल(18) व मानव(10) खटीमा से रूद्रपुर जा रहे थे। इसी दौरान झनकट पुलिस चौकी के पास सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार को बचाने के प्रयास मे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार तीनो लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगो की सूचना पर आपातकालीन सेवा ने घायलो को उप जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।