काशीपुर के एक निजी स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कक्षा 9 के छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकालकर फिजिक्स टीचर गगनदीप सिंह को गोली मार दी। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे शिक्षा जगत को हिला कर रख दिया है।
कुंडेश्वरी रोड स्थित एक प्रतिष्ठित सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुधवार सुबह गोलियों की आवाज से दहल उठा। इंटरवल के बाद फिजिक्स टीचर गगनदीप सिंह कोहली जैसे ही क्लास से बाहर निकले, तभी पीछे से छात्र ने टिफिन में छिपाया तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया। गोली सीधे शिक्षक की गर्दन में लगी और वे लहूलुहान होकर गिर पड़े।
शिक्षकों ने तुरंत आरोपी छात्र को काबू में कर लिया और घायल शिक्षक को निजी अस्पताल पहुंचाया। ऑपरेशन कर गोली निकाली गई, लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस की शुरुआती जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई कि छात्र ने घर की आलमारी से तमंचा निकालकर टिफिन में छिपाया और उसे स्कूल ले आया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि दो दिन पहले क्लास में टीचर ने थप्पड़ मारा था, उसी का बदला लेने के लिए उसने ये कदम उठाया।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने छात्र को संरक्षण में लेकर केस दर्ज किया है और उसके पिता से पूछताछ जारी है।
इस घटना के बाद काशीपुर के सभी स्कूल आज बंद रहे और विद्यालय प्रबंधकों ने शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग उठाई।