अंबाला जिले के शहजादपुर में 13 अगस्त को हुई उत्तराखंड निवासी साहिल बिष्ट की हत्या का खुलासा हो गया है। वारदात के आठ दिन बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार है। पुलिस जांच में सामने आया कि साहिल की हत्या लूट का विरोध करने पर की गई थी।
टिहरी गढ़वाल निवासी 30 वर्षीय साहिल बिष्ट शहजादपुर के स्टार हाईवे ढाबे पर काम करता था। 13 अगस्त की रात वह ढाबे से अपने कमरे लौट रहा था कि तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। लूटपाट के प्रयास का साहिल ने डटकर विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी छाती पर चाकू से हमला कर दिया। घायल साहिल ढाबे तक पहुंचा और घटना की जानकारी दी। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
सात दिन तक गिरफ्तारी न होने पर 20 अगस्त को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी से फोन पर बात कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। धामी के दबाव के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों – सागर राणा, विकास और राहुल, तीनों निवासी शहजादपुर – को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी अभी फरार है।
सीआईए-1 प्रभारी हरजिंदर ने बताया कि सागर और विकास को पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है जबकि राहुल को भी रिमांड पर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कठोर दंड सुनिश्चित किया जाएगा।