रुद्रपुर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने किया स्वागत।

Share the news

होटल उदय, रुद्रपुर में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में विकासखंड रुद्रपुर की नव-निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम, जितेंद्र गौतम ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के साथ विकासखंड रुद्रपुर के सभी ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पारंपरिक माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र भेंटकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जनसेवा के लिए उनके योगदान की सराहना की।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जनहित में कार्य करें और आमजन की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रदेश के हर वर्ग — विशेषकर दलित, शोषित, पिछड़े और वंचित समुदायों के उत्थान के लिए संकल्पित है। रुद्रपुर विकासखंड में सामान्य सीट से एक दलित समाज की बेटी को ब्लॉक प्रमुख बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि “सबका साथ, सबका विकास” केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक सकारात्मक और समावेशी कार्य संस्कृति है, जिसे जमीन पर उतारा जा रहा है।

पूर्व विधायक शुक्ला ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत राज्य के युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहन मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को छत मुहैया कराई जा रही है।उत्तराखंड रोजगार योजना एवं स्टार्टअप नीति के तहत हजारों युवाओं को रोजगार एवं स्टार्टअप्स के लिए मार्गदर्शन और वित्तीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए “गौरवशाली नारी अभियान”, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना जैसी योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू की गई हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सैनिक स्कूलों, आदर्श विद्यालयों और डिजिटल क्लासरूम्स की स्थापना हो रही है, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा, नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, और दवाओं की निशुल्क आपूर्ति जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। हाल ही में घोषित “विकसित उत्तराखंड 2030” विजन डॉक्यूमेंट के तहत राज्य को आदर्श राज्य बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। शुक्ला ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री धामी की कार्यशैली में स्पष्टता, पारदर्शिता और त्वरित क्रियान्वयन की झलक मिलती है, जिससे प्रदेश में जन विश्वास और प्रशासनिक दक्षता दोनों को नई ऊंचाइयां मिली हैं।

कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम, जितेंद्र गौतम ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए यह विश्वास दिलाया कि वे विकासखंड रुद्रपुर में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना के साथ कार्य करेंगी और समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगी।

स्वागत समारोह में जेस्ट ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख भारती देवी के साथ ग्राम प्रधान दीपिका देवी, पूजा कुमारी पूजा, तुलसी देवी, राहुल कुमार, रेखा, मनीषा, परवीन, निशा, नेमा, सोनी गंगवार, कुमारी रोली, कावल सिंह, मेहरबान सिंह, उस्मान, रविंदर गंगवार, छत्रपाल, बीरेंद्र यादव, आशीष यादव, तारा पांडे, नाजिया, बचुली देवी, कविता तिवारी, आबिद, नेहा, दीपा कांडपाल, मनविंदर सिंह, दीपक गिरी, अमन कश्यप, गुरमीत सिंह, शशि कला यादव, विनीत सिंह सोलंकी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य कुमारी नेहा, उषा देवी, शांति देवी, कृष्ण कुमार, सुनील, रोहित कुमार, रमेश चंद, रिजवाना, रुचि पाल, ज्योति मौर्य, माला देवी, नरेश कुमार, अमरजीत सिंह, विवेक कुमार, ललित राय, नितिन यादव, गंगा दानू, पूजा, शिवानी, सरोजिनी करकी, पूर्णिमा दानू, रीता ठुकराल, आरसी, हर्षित गुंबर, अंकित सिंह, रहमत खान, सुखजीत सिंह, सत्यभान, जयेंद्र पाल को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष किच्छा ग्रामीण मंडल मयंक तिवारी, किच्छा नगर मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोरया, बरा मंडल अध्यक्ष सत्यभान, मनमोहन सक्सेना, धर्मराज जायसवाल, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, योगेंद्र मणि त्रिपाठी, नारायण पाठक, संदीप अरोड़ा, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, महामाया मिश्रा, नीरज द्विवेदी, राकेश सिंह, तरुण दत्ता, अनिल चौहान, सुशील यादव, रोशन अरोड़ा, बंटी खुराना, रोहित कलरा, इंद्र मेहता, अंकित पाठक, बिजेंद्र यादव, नरेंद्र ठुकराल, मंगत चुग, हरीश कलरा, जसमीत कक्कड़, भारत मिश्रा, मोहन तिवारी, यमन अंसारी, राकेश यादव, मनोज यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *