रुद्रपुर के वार्ड नंबर-32 भूरारानी स्थित श्री श्याम कॉलोनी में गुरुवार को तब हड़कंप मच गया जब कोर्ट के आदेश पर आठ मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू होने वाली थी। लेकिन कागजातों को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद गहराने से कार्रवाई टल गई।
वार्ड नंबर-32 भूरारानी की श्री श्याम कॉलोनी में गुरुवार सुबह कोर्ट के आदेश पर ध्वस्तीकरण के लिए भू-स्वामी राजू रस्तोगी जेसीबी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मंगलवार शाम को आठ मकानों पर ध्वस्तीकरण आदेश की कॉपी चस्पा की गई थी। बुधवार को कार्रवाई शुरू करने की कोशिश की गई, लेकिन मकान मालिकों ने अपनी रजिस्ट्री और दाखिलखारिज के कागज दिखाए। इस पर कोर्ट अधिकारी और पुलिस बल मौके पर रुक गए और काफी देर तक कागजों की जांच चलती रही।
सूत्रों के मुताबिक, इस बीच दूसरे पक्ष ने कोर्ट में स्टे ऑर्डर के लिए पहल की। दोपहर बाद तक ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं हो सकी। मौके पर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मोहनलाल खेड़ा, पार्षद सुशील चौहान और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुंचे और कागजों की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई करने की मांग उठाई।
भू-स्वामी राजू रस्तोगी का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2018 में दीपक कुमार से 0.094 हेक्टेयर भूमि 50 लाख रुपये में खरीदने के लिए इकरारनामा किया था। लेकिन दीपक कुमार ने 2022 तक केवल 10 लाख रुपये ही अदा किए। कोर्ट में समन पर भी अनुपस्थित रहने पर उन्हें एक्स पार्टी घोषित कर दिया गया। इसके बाद सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट से भूमि पर कब्जा दिलाने का आदेश हुआ है। इसी क्रम में वे कब्जा लेने पहुंचे थे, मामला अब पूरी तरह से कोर्ट के आदेश पर निर्भर है, जबकि इलाके में ध्वस्तीकरण की आशंका से लोगों में दहशत बनी हुई है।