बंटी कोली के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान

Share the news

रुद्रपुर। दिवंगत युवा नेता स्व. बंटी कोली की स्मृति में मंगलवार को उनके जन्मदिवस के अवसर पर रम्पुरा में राजकीय ब्लड बैंक परिसर में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों युवाओं सहित समाजसेवियों व नागरिकों ने भाग लेकर रक्तदान किया और दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

शिविर का उद्घाटन मेयर विकास शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने स्व. बंटी कोली के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। मेयर ने बंटी कोली को विनम्र, व्यवहार कुशल और युवाओं का सच्चा मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि बंटी ने भाजपा युवा मोर्चा में रहते हुए संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है जो किसी की जिंदगी बचाने का माध्यम बनता है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बंटी कोली को समाज सेवा के लिए सदैव समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि एक दुखद हादसे में हमने एक होनहार और ऊर्जावान साथी को खो दिया, लेकिन उनका विचार आज भी जीवित है। उन्होंने कहा कि यह रक्तदान शिविर समाज के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है। शिविर में पूर्व मेयर रामपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, संजय ठुकराल, अजय नारायण सिंह, लखवीर सिंह लक्खा, राजवीर सिंह विर्क, सुखवंत सिंह, ललित बिष्ट, आनंद शर्मा, सुनील चुघ, फुदेना साहनी, राजू गुप्ता, अजय यादव, विक्की पाल, शुभम पाल, शुभम कबीर, कमल सैनी, गौरव कुशवाहा, जावेद अख्तर, गुफरान खान, रोहित कोली, नाजिम जैदी, सतीश कोली, आकाश कोली, वीर सिंह कश्यप, अमित कोली, अंकित चंद्रा, सत्ता कोली, आशीष प्रताप शाही, मनोज सिंह पानू, प्रकाश गुप्ता, अनिल खत्री, गौरव खुराना, रामकुमार, सौरभ शर्मा, संदीप संधू, जयंत सिंह, शिव कुमार शिब्बू, अशोक रस्तोगी, महेंद्र राठौर, हरजिंदर सिंह, रामकुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर स्व. बंटी कोली को श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *