रुद्रपुर। सिडकुल की अपेक्स बिल्डसिस कंपनी से निकाले गए श्रमिक मंगलवार को नगर निगम पहुंचे और महापौर विकास शर्मा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा साझा की।
श्रमिकों ने बताया कि कंपनी अधिग्रहण के बाद पुराने 100 से अधिक श्रमिकों को हटाकर नए लोगों की भर्ती की जा रही है। श्रम विभाग में शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
महापौर ने मामले को गंभीर मानते हुए उप श्रमायुक्त अरविंद सैनी से फोन पर बात की और श्रमिकों को न्याय दिलाने की बात कही। एएलसी ने 8 अगस्त को प्रबंधन को फिर से तलब करने की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि इस बार अनुपस्थित रहने पर विधिक कार्रवाई होगी।