मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई, घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त
रुद्रपुर। पुलिस ने झपटमारी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक युवक और एक महिला शामिल है। युवक को मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि महिला के पास से लूटी गई सोने की चेन बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, मामला थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का है। दिनांक 02 जुलाई 2025 की रात विकास आनंद निवासी नई बस्ती, पीलीभीत (उप्र) अपनी कार संख्या UP26AR0001 से रुद्रपुर से पीलीभीत जा रहे थे। रास्ते में संजय नगर खेडा स्थित भगवती मेडिकल स्टोर के पास आइसक्रीम की दुकान पर रुकते ही बाइक सवार दो युवक झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन लेकर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मु.अ.सं. 234/25 धारा 304(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व अन्य माध्यमों से अहम सुराग हाथ लगे। सोमवार, 04 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि झपटमारी की घटना में शामिल एक आरोपी मौदी मैदान के पास मौजूद है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी अंकित पुत्र सुरेश कुमार (निवासी वार्ड नं. 8 शिवनगर, ट्रांजिट कैंप) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या UK06BK6575 (हीरो स्प्लेंडर ब्लैक) बरामद हुई।
पूछताछ में अंकित ने बताया कि उसने यह वारदात अपने साथी रघु उर्फ संजय के साथ मिलकर की थी, जिसे किसी अन्य मामले में बरेली पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आगे पूछताछ में अंकित ने खुलासा किया कि लूटी गई सोने की चेन रघु ने अपनी पत्नी सीमा को दे दी थी।
इस आधार पर पुलिस ने रघु उर्फ संजय के घर बंजरग विहार, थाना ट्रांजिट कैंप में दबिश दी और उसकी पत्नी श्रीमती सीमा (उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम मिरजापुर, थाना शाही, जिला बरेली) को घर से गिरफ्तार कर लिया। सीमा के पास से लूटी गई पीली धातु की चेन बरामद कर उसे धारा 317(2) BNS के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।