लोक गायक पवन सेमवाल पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, देहरादून में मुकदमा दर्ज – महिलाओं का जोरदार विरोध प्रदर्शन”

Share the news

देहरादून से बड़ी खबर – उत्तराखंड के लोक गायक पवन सेमवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके खिलाफ पटेल नगर थाना में एक महिला ने अभद्र टिप्पणी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। मामला पवन सेमवाल के हालिया गीत से जुड़ा है, जिसे उन्होंने यूट्यूब पर अपलोड किया था।

 

महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि इस गीत के माध्यम से उत्तराखंड की महिलाओं की छवि को ठेस पहुंचाई गई है। इसके बाद पटेल नगर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पवन सेमवाल को दिल्ली से देहरादून बुलाकर पूछताछ की।

 

पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 353(1)(b), 79 तथा BNSS की धारा 35(A) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें धारा 35(A) के तहत नोटिस तामील कराकर थाने से सकुशल रवाना किया, साथ ही भविष्य में जांच में सहयोग करने की कानूनी हिदायत भी दी गई है।

 

कोतवाली पटेल नगर के प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार पवन सेमवाल को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में बुलाया गया, वहां से देहरादून लाकर पूछताछ की गई।

 

इधर, पवन सेमवाल की गिरफ्तारी को लेकर मामला गर्मा गया है। महिला संगठनों ने कोतवाली पटेल नगर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सीमा बोहरा सहित कई कार्यकर्ताओं ने मांग की कि पवन सेमवाल को उनके कथित अभद्र गीत के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

 

कोतवाली प्रभारी ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और कहा है कि मामले की निष्पक्ष विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *