वीजा वैध होने पर चेतावनी देकर छोड़ा गया, पुलिस रख रही निगरानी
कोतवाली में हुए बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हल्द्वानी, नैनीताल:
हल्द्वानी शहर कोतवाली में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक विदेशी नागरिक ने पुलिस थाने के भीतर हंगामा कर दिया। गुरुवार, 10 जुलाई को दोपहर के समय तीन सूडानी युवक कोतवाली क्षेत्र में घूमते नजर आए। इसी दौरान एक युवक की किसी स्थानीय व्यक्ति से कहासुनी हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर युवक को कोतवाली लाया।
थाने लाए जाने पर सूडानी नागरिक बेकाबू हो गया और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा। उसने किसी की बात नहीं मानी और जोर-जोर से चिल्लाते हुए हाथापाई की कोशिश की। पुलिस ने संयम से काम लेते हुए उसे शांत कराया और लॉकअप में रखा।
कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि युवक की पहचान कोम के रूप में हुई है, जो दिल्ली में एमबीए का छात्र है और छुट्टियां बिताने हल्द्वानी आया था। दस्तावेज जांच में युवक के पास वैध पासपोर्ट और वीजा मिला, जिसके बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
पुलिस ने कहा कि चूंकि मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा था, इसलिए कानूनी और राजनयिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सख्त कार्रवाई से परहेज़ किया गया। फिलहाल युवक की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
🔹 कोतवाली में हुए इस हंगामे का वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर आम लोगों में भी चर्चा तेज हो गई है।