रुद्रपुर, संवाददाता। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने रविवार शाम गश्त के दौरान एक युवक को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। युवक अपने कंधे पर प्लास्टिक के कट्टे में शराब के पाउच लेकर अटरिया पुल की सीढ़ियों की ओर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक विकास रावत और उनकी टीम गश्त पर थे, तभी उन्होंने एक संदिग्ध युवक को देखा जो तेजी से छठ पूजा स्थल की सीढ़ियों की ओर बढ़ रहा था। शक के आधार पर जब पुलिस ने उसे रोका, तो वह भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान राहुल बाला पुत्र स्व रामकिशन बाला निवासी मुखर्जी नगर के रूप में हुई है। उसके पास से 20 कच्ची शराब बरामद हुई है। ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि राहुल बाला इस शराब को अटरिया मोड़ से खरीदकर घर पर बेचता था। युवक के पास से शराब का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला।