अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की दोहरी कार्रवाई, युवक और महिला गिरफ्तार

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता

जिले में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को कोतवाली रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में एक युवक और एक महिला को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है।

 

कोतवाली पुलिस ने 30 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक दबोचा

कोतवाली पुलिस की टीम ने शुक्रवार को संपतपुर क्षेत्र में दबिश देकर एक युवक को 60 पाउच (लगभग 30 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र प्रेम सिंह निवासी बिंदुखेड़ा के रूप में हुई है। युवक शराब को एक प्लास्टिक के कट्टे में छिपाकर बेचने की फिराक में था। पुलिस टीम में उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट व कांस्टेबल विजय दरमाल शामिल रहे।

 

छठ पूजा स्थल के पास महिला के पास से मिली शराब खाम

वहीं, दूसरी कार्रवाई ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में हुई, जहां अटरिया पुल के पास छठ पूजा स्थल के पास गश्त कर रही पुलिस टीम को एक महिला की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने तलाशी ली, तो एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे से 25 पाउच शराब खाम बरामद हुई। पुलिस ने मौके से महिला को हिरासत में लिया और थाने लाकर आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इस टीम में एसआई विकास रावत, एएसआई चंद्र प्रकाश बवाड़ी और कांस्टेबल आकांक्षी चौधरी शामिल रहे।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *