धोखाधड़ी की शिकार हुआ दूध विक्रेता, एक लाख की ठगी

Share the news

फुलसुंगा निवासी एक दूध विक्रेता से फर्जी कॉल कर एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने ट्रांजिट कैंप थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राम विलास यादव पुत्र श्री बिरजा यादव, निवासी फुलसुंगा, थाना ट्रांजिट कैंप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिनांक 4 मार्च 2025 की रात करीब 8 बजे उसे एक अनजान व्यक्ति ने मोबाइल नंबर से कॉल किया। उसने खुद को राकेश शर्मा बताते हुए कहा कि वह हॉस्पिटल में भर्ती है और पीड़ित के खाते में पैसे भेज रहा है, जिन्हें उसे दिए गए खातों में ट्रांसफर करना है।

चूंकि राम विलास पहले एक राकेश नामक व्यक्ति को दूध देता था, इसलिए उसने सोचा कि कॉल करने वाला वही व्यक्ति है। विश्वास में लेकर कॉलर ने चार लोगों के बैंक खाते बताए और ट्रांसफर करवा लिए। बाद में जब राम विलास ने असली राकेश शर्मा से मिलकर जानकारी ली तो पता चला कि उसने कोई फोन नहीं किया था और वह तो घर पर ही मौजूद था। इस पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उसने तुरंत पुलिस से शिकायत की।

पीड़ित के अनुसार आरोपी ने जालसाजी और झांसा देकर एक लाख रुपये की ठगी की है। अब वह न तो फोन उठा रहा है और न ही कोई जवाब दे रहा है।

ट्रांजिट कैंप पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *