सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा युवक 315 बोर के तमंचे के साथ थिरकता नजर आ रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने तत्काल जांच और कार्रवाई के आदेश दिए।
जांच के बाद ट्रांजिट कैंप पुलिस ने वीडियो की पुष्टि करते हुए आरोपी की पहचान जयदेव पुत्र भूपराम, निवासी वार्ड नंबर-8, शिव नगर, थाना ट्रांजिट कैंप, जनपद उधमसिंहनगर के रूप में की। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि उक्त वीडियो कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जयदेव नामक युवक सार्वजनिक रूप से हथियार लहराते हुए डांस करता दिखा था। वीडियो के सामने आने के बाद आम जनता में भी आक्रोश का माहौल था।
ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सोशल मीडिया पर निगरानी लगातार जारी रहेगी।