रुद्रपुर। प्लॉट खरीदने के नाम पर एक युवक से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए गए। युवक ने पुलिस चौकी आवास विकास में शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रविन्द्र नगर वार्ड नंबर-37 निवासी संजय कुमार घोष ने बताया कि उसने 5 जनवरी 2025 को ग्राम कोल्डा में एक प्लॉट खरीदने के लिए डीलर रमेश चंद्र गंगवार से 4.50 लाख रुपये में सौदा तय किया था। संजय ने बयाने के तौर पर 1.50 लाख रुपये नकद डीलर को दिए। उस समय दो गवाह—पवन गंगवार और सुभाष सिंह—भी मौजूद थे।
संजय का कहना है कि डीलर ने बयाने की रकम गवाह सुभाष को देकर कहा कि ये पैसे भूखंड मालिक को दे देना और कागजों पर साइन करवा लाना। कुछ दिन बाद डीलर ने बयाने के कागज दे दिए। जब संजय प्लॉट देखने गया, तो पता चला कि वह जमीन किसी और की है। जब उसने गवाहों से अपने पैसे मांगे तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और धमकी दी कि आगे पैसे मांगने आया तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
संजय ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है और मांग की है कि उसे उसका पैसा वापस दिलाया जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।