रुद्रपुर के गांधी पार्क में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले युवक की शिनाख्त हो गई है। युवक की पहचान अल्मोड़ा जनपद के ग्राम देवली लोधिया निवासी पंकज लटवाल, उम्र 29 वर्ष, के रूप में हुई है।
मंगलवार दोपहर कुछ राहगीरों ने गांधी पार्क में एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। युवक के मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना मिलने पर बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहचान न हो पाने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। बाद में शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद अल्मोड़ा से कुछ लोगों ने पुलिस से संपर्क कर युवक की पहचान की।
परिजनों ने बताया कि पंकज 12 मई को अपने एक दोस्त के साथ रुद्रपुर आया था। हालांकि उसका दोस्त घर लौट गया, लेकिन पंकज वापस नहीं पहुंचा।
पंकज टैक्सी चलाने का काम करता था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असली वजह सामने आएगी, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।