धर्मनगरी हरिद्वार की गरिमा से खिलवाड़ करना दिल्ली और गाजियाबाद से आए तीन युवकों को महंगा पड़ गया। नशे की हालत में हाईवे पर हुड़दंग मचाते हुए रील बना रहे इन युवकों को हरिद्वार पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। चालान काटने के साथ-साथ पुलिस ने इन युवकों को सख्त हिदायत भी दी कि हरिद्वार की मर्यादा से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
घटना हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र के कुरुक्षेत्र कांगड़ी हाईवे की है, जहां तीन युवक नशे में धुत होकर कार की छत पर चढ़कर रील बना रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों—धीरज, शैलेन्द्र और मोहित को हिरासत में ले लिया। तीनों युवकों का मेडिकल कराया गया और चालान काटा गया।
(एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल):
“धर्मनगरी हरिद्वार की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सतर्क है और ऐसे हर कृत्य पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
हरिद्वार पुलिस ने युवकों की गाड़ी को सीज कर दिया है और सख्त संदेश दिया है कि धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखना हर यात्री का कर्तव्य है। यह पहली बार नहीं है जब हरिद्वार में ऐसा हुड़दंग देखने को मिला हो। बीते महीने भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गंगा घाटों पर शराब का सेवन कर माहौल खराब करने की घटनाएं सामने आई थीं। ऐसे में अब स्थानीय लोग भी सख्ती की मांग कर रहे हैं।
धर्मनगरी की मर्यादा का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की सख्ती जारी है, और हरिद्वार पुलिस का ये संदेश..