उत्तराखंड में निकाय चुनाव के बाद शपथ ग्रहण समारोह का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज रुद्रपुर नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ 26 पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण किया। हालांकि, कांग्रेस के पार्षद इस समारोह से नदारद रहे।
रुद्रपुर नगर निगम में कुल 40 पार्षद पद हैं, जिसमें 23 बीजेपी, 3 निर्दलीय और 14 कांग्रेस के पार्षद शामिल हैं। आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में 26 पार्षदों ने शपथ ली, जिनमें निर्दलीय पार्षद भी शामिल रहे, लेकिन कांग्रेस के पार्षद इस कार्यक्रम से दूर रहे।
इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संत समाज के लोग भी मंच पर नजर आए। जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने मेयर विकास शर्मा को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के बाद मेयर विकास शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए शहर के चौमुखी विकास का वादा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।
शपथ ग्रहण के बाद मेयर विकास शर्मा और पार्षदों ने गांधी मैदान से नगर निगम तक जुलूस निकाला। इसके बाद मेयर ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अपनी कुर्सी संभाली।
अब देखना होगा कि मेयर विकास शर्मा अपने कार्यकाल में किस तरह विकास कार्यों को अंजाम देते हैं और जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरते हैं।