उधम सिंह नगर जिले में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है । आज देर शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार जाफरपुर के सतरंगी कॉलोनी निवासी राजमिस्त्री कार्तिक गाईन काम करके अपने एक अन्य साथी के साथ गुरुवार की शाम को बाइक पर घर लौट रहे थे। जबकि रायपुर के युवराज सिंह, अर्जुनपुर के कुलवंत के साथ बाइक पर दिनेशपुर आ रहे थे। धर्मनगर मोड़ के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़कर, एक बाइक के इंजन में आग तक लग गई। जिससे बाइक सवार सभी का सड़क पर गिरकर घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आनंद खेड़ा प्रधान इंद्रपाल द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई ,एक घंटे की देरी सी पहुंची 108 एंबुलेंस के जरिए पुलिस और आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।जनकारी के मुताबिक रास्ते में गंभीर रूप से घायल कार्तिक दम तोड़ दिया।कार्तिक की मौत की खबर से परिजनों में हाहाकार मच गया। उसकी मृत्यु के बाद पत्नी सविता, पुत्री मनीषा पुत्र ध्रुव का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रधान इंद्रपाल सिंह का कहना है कि इतने बड़े दिनेशपुर क्षेत्र में एक एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है, अगर सही समय पर एंबुलेंस आ जाती तो शायद कार्तिक की जान बच सकती थी।