रुद्रपुर। पुलिस और एएनटीएफ ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
एसआई ललित चौधरी बुधवार को एएनटीएफ के साथ जनपथ रोड पर पहुंचे थे। वहां पर पहाड़ी सुनार की दुकान के पास टीम को देखकर बाइक सवार युवक एक गली में मुड़ गया। रास्ता बंद होने की वजह से वह टीम की पकड़ में आ गया।
उसने अपना नाम सूरज वर्मन उर्फ वासू निवासी मछली मार्केट के पास ट्रांजिट कैंप बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ। जब टीम ने उसकी बाइक की तलाशी ली तो उसमें टंगे थैले से पॉलीथिन में रखी 31 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
आरोपी ने बताया कि वह बरेली में रहने वाले छोटू नाम के व्यक्ति से स्मैक लाया था। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।