देखते ही देखते गौला नदी में बह गया किसान का घर ,गौला के किनारे रहने वाले ग्रामीणों में हड़कंप
नैनीताल जनपद के लालकुआ विधानसभा के बिन्दुखत्ता क्षेत्रों में पिछले दो दिन तक मूसलाधार बारिश के चलते गौला नदी में आई बाढ़ का कहर भी जारी है। बाढ़ ने बिंदुखत्ता के इंद्रानगर में एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया है। जबकि तीन मकान खतरे की जद में है। जिसको देखते हुए परिजनों ने सुरक्षित स्थान पर पंहुचा दिया गया है
लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जिसकारण बिंदुखत्ता के तटवर्ती क्षेत्रों में जबरदस्त भूकटाव हो रहा है। इधर इंद्रानगर निवासी गणेश दत्त जोशी का मकान गौला नदी में समा गया है। जबकि गोपाल शर्मा, हंसा दत्त जोशी व ललित तिवारी की पूरी जमीन गौला नदी में बहने के बाद पक्के मकान खतरे की जद में आ गए है। तीनों घर गौला के इतने करीब है कि कभी भी गौला में समा सकते है।
Bahut bahut nukshan hua hai logo ka