साढ़े तीन साल से फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एसटीएफ और पुलिस की ज्वाइंट कार्रवाई

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को साढ़े तीन साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त अमरजीत कश्यप उर्फ अमर कश्यप को रुद्रपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ वर्ष 2022 में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज था और तभी से वह पुलिस की पकड़ से बाहर था।

 

एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अभियुक्त अमरजीत कश्यप वर्ष 2022 में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था। कोतवाली रुद्रपुर में उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा था। फरारी के दौरान आरोपी दिल्ली, मथुरा, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में लगातार स्थान बदलते हुए छिपा रहा।पुलिस के मुताबिक, अमरजीत की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी और भौतिक निगरानी के आधार पर पिछले ढाई महीने से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। बुधवार को एसटीएफ को इनपुट मिला कि वह रुद्रपुर क्षेत्र में छिपा हुआ है, जिस पर तत्काल कोतवाली पुलिस को साथ लेकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया। अमरजीत कश्यप, उम्र 27 वर्ष, निवासी दूधियानगर रेशमवाड़ी, थाना रुद्रपुर, जिला ऊधम सिंह नगर, पर पहले भी वर्ष 2021 और 2022 में मारपीट व झगड़े के मामले दर्ज हैं।

उसके खिलाफ जनवरी 2023 में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोतवाली रुद्रपुर लाकर पूछताछ की जा रही है और विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *