खटीमा। ट्रेन की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनां को सौंप दिया।
गुरूवार को अमांऊ निवासी श्रीकृष्ण मौर्य(29) पुत्र सोहन लाल घर के पास ही रेलवे टै्रक के किनारे चल रहा था। तभी पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को घायल अवस्था में देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग घायल युवक को नीजि वाहन से उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबन्धन की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक मूलरूप से अम्बरपुर, नबाबगंज जिला बरेली यूपी का निवासी था। जो पिछले 10 वर्षो से अमांऊ स्थित अपने नीजि आवास में रहकर मजदूरी कर जीवन यापन करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी राखी, पुत्री डॉली(12) हेमा(8) व पुत्र हर्ष(5) को रोता बिलखता छोड़ गया।