रुद्रपुर, संवाददाता। नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने आवास विकास क्षेत्र से युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी कर लोकेशन ट्रेस की और नाबालिग को भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 17 मई को एक महिला ने थाना ट्रांजिट कैंप में शिकायत दी थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से लापता हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि युवती को उसका प्रेमी रोहित कश्यप बहला-फुसलाकर ले गया है। एसओजी और साइबर सेल की मदद से लड़की के इंस्टाग्राम अकाउंट की लोकेशन को ट्रैक किया गया। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने रोहित कश्यप पुत्र सुनील कश्यप, निवासी पक्की खमरिया, चौकी बगवाड़ा को आवास विकास इलाके से दबोच लिया और लड़की को भी उसके पास से सकुशल बरामद कर लिया। नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। युवक को कोर्ट में पेश किया गया।