
रुड़की में एक मां के अपने बेटे को पीटने का ऐसा वीडियो सामने आया, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वीडियो में दिख रहा है कि मां ने बेटे के ऊपर बैठकर उसे मुक्कों से पीटा। मासूम चीखा तो दांतों से काटा। मां यही नहीं रुकी, बेटे का गला भी दबाया और उसका सिर भी जमीन पर पटका।





https://x.com/pandeyriya0607/status/1813554692124987764
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कस्बावासियों ने बच्चे की निर्मम पिटाई की शिकायत झबरेड़ा पुलिस से की। पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। अब मामले में कार्रवाई की जाएगी। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो झबरेड़ा का ही है। महिला को चिह्नित कर इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।