काशीपुर, संवाददाता। चोरों की तलाश करते करते अपने मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में लाठी डंडे लेकर लोग पहुंच जा रहे है। लोगो को चोर कौन और पकड़ने वाले कौन पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
बता दे कि कुंडेश्वरी से साईं मंदिर के पीछे स्थित कालोनी में चोरों की तलाश करते हुए सात युवक पहुंच गए। मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस ने युवकों को चौकी बुला लिया। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने सातों युवकों को चौकी बुलाकर हिदायत देकर छोड़ दिया।
बता दे कि शुक्रवार की रात कुंडेश्वरी के कुछ युवक हाथ में डंडे लेकर साईं मंदिर के पीछे स्थित कालोनी में पहुंच गए। इस दौरान कालोनीवासी असमंजस में पड़ गए कि युवक कौन है। जिसके बाद उन्होंने शनिवार को मामले में सीसीटीवी फुटेज निकालकर कुंडेश्वरी चौकी पुलिस को दे दी। इसके बाद कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सात युवकों को पुलिस चौकी बुलाया। जहां पर पूछताछ के दौरान सातों युवक ने बताया कि वह किसी अज्ञात की तलाश करते-करते साईं मंदिर के पीछे स्थित कालोनी में पहुंच गए थे। जहां पर कोई भी संदिग्ध उनको नहीं मिला। जिसके बाद वह वापस अपने घरों को आ गए। कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि युवकों को चौकी बुलाकर समझाया गया है कि वह दूसरी कॉलोनी या दूसरे मोहल्ले में न जाए। अपने मोहल्ले में रहकर ही सुरक्षा करें। इसके अलावा अगर कोई संदिग्ध दिखता है, तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस की टीम मौके पर आकर कार्रवाई करेगी