खटीमा
जंगली जानवर के हमले में एक युवक घायल हो गया जिसे परिजनों ने 108 से उप चिकित्सालय में भर्ती कराया।सूचना पर रेंजर खटीमा ने अस्पताल पहुंच कर घायल का हाल जाना। मंगलवार को बंडीया निवासी मोइनुद्दीन पुत्र बदरुद्दीन घर के पास ही अपने खेत में निराई का कार्य कर रहा था । इसी शौच के लिए गन्ने के खेत में अचानक जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया।मोइनुद्दीन की चीख पुकार सुन वही खेत में काम कर रहे उसके भाई अशरफ अली और ग्रामीणों दौड़ पड़े जिससे जंगली जानवर भाग गया। रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है,घटनास्थल पर वन विभाग की टीम धन सिंह अधिकारी वन दरोगा के नेतृत्व में भेजी गई है।मौके से बाघ या गुलदार के पद चिन्ह नहीं मिले है। घायल अभी सदमे में है उसके होश में आने पर बयान लिए जाएंगे तभी पूरी जानकारी मिलेगी।इधर वन विभाग ने ग्रामीणों को अकेले जंगल की ओर जाने से बचने की सलाह दी है।रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि दाह ढ़ाकी में बाघ को पकड़ने के लिए जंगल किनारे लगे खेत में पिंजरा लगाया गया है जिसमें वन विभाग की टीम नजर रखे हुए है।