रुद्रपुर के गांधी पार्क में श्रमिकों का प्रदर्शन जारी। आमरण अनशन की दी चेतावनी। कहा- मांग पूरी न होने पर होगा आमरण अनशन। डॉल्फिन मजदूर संगठन कर रहा प्रदर्शन। क्रमिक अनशन शुक्रवार को 16वें दिन की जारी रहा।
*गांधी पार्क में प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी।*
