रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल पंतनगर के ब्रिटानिया चौक पर सोमवार को बस और ट्रक की टक्कर में सड़क हादसा हो गया। जिसमें हल्द्वानी जा रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, नेहा जोशी पत्नी शशिकांत जोशी अपने मायके मुरादाबाद से उत्तर प्रदेश रोडवेज बस में अपने दो बच्चों के साथ सवार थीं। बस जैसे ही ब्रिटानिया चौक पहुंची, ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि खिड़की के पास बैठी नेहा के हाथ में कांच के कई टुकड़े घुस गए और उनकी हाथ की हड्डी टूट गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल महिला को जिला अस्पताल जवाहरलाल नेहरू पहुंचाया गया। जिला अस्पताल के डॉ. इमरान ने बताया कि महिला के हाथ से सभी कांच के टुकड़े निकाल दिए गए हैं, लेकिन हड्डी में फ्रैक्चर है। उनकी हालत स्थिर है और इलाज जारी है। हादसे की सूचना उनके परिवार को भी दे दी गई है। वहीं पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। जिसमें एक महिला घायल हुई हैं। मामले की जांच जारी है।
12आरडीपी 33पी- ट्रक और बस की टक्कर में बस के टुटे शीशे।