महिला को सम्मोहित करके लाखों के गहनों की लूट, कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपी तहरीर

Share the news

शहर में एक बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर गहने लूटने का आरोप सामने आया है। आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर-36 निवासी महेन्द्र आर्या ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 अगस्त 2025 की सुबह करीब 11:20 बजे उनकी 65 वर्षीय माताजी खिमोली देवी रुद्रपुर बाजार से घर लौट रही थीं।

 

आरोप है कि जब वह सनातन धर्म इंटर कॉलेज के पास पहुंचीं, तभी दो अज्ञात लोग उन्हें रोककर बातों में उलझाने लगे। इसी दौरान उन लोगों ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह असहज हो गईं और उनका संतुलन बिगड़ गया। आरोपियों ने इसी मौके का फायदा उठाते हुए उनके गले से लगभग डेढ़ तोला वजन की सोने की माला और कानों से करीब आधा तोला सोने की बाली उतार ली और मौके से फरार हो गए।

 

महिला किसी तरह घर पहुंचीं और घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने चौकी-बाजार क्षेत्र पुलिस को लिखित तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 

पुलिस का कहना है कि प्रार्थी की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

इस घटना से क्षेत्र में लोगों में दहशत और आक्रोश है। स्थानीय लोग पुलिस गश्त बढ़ाने और ठगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *